एनडीटीवी-डेटॉल का अभियान 'बनेगा स्वस्थ इंडिया' स्वस्थाग्रह 2 अक्टूबर को आयोजित किया गया था. 12 घंटे तक चले इस मुहिम की थीम रखी गई 'स्वच्छ से स्वस्थ'. हर बार की तरह इस कार्यक्रम की शुरुआत आमिताभ बच्चन ने की. कार्यक्रम की समाप्ति तक दानदाताओं ने 916 स्वास्थ्य किट दान किए जिसकी कुल रकम 32 लाख रुपये से ज्यादा होती है.
Advertisement
Advertisement