NDTV Khabar

IPL 2020: केकेआर की 60 रन से बड़ी जीत, राजस्थान प्ले-ऑफ की दौड़ से बाहर

 Share

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) की प्ले-ऑफ (Play off) की दौड़ में रविवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में किंग खान की कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने राजस्थान को 60 के अंतर से हराकर खुद के प्ले-ऑफ राउंड में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है, लेकिन राजस्थान की उम्मीदें हवा-हवाई हो गईं. कोलकाता से मिले मुश्किल 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच का परिणाम अगर यह कहें कि पावर-प्ले के शुरुआती 6 ओवरों में ही तय हो गया था, तो एक बार को गलत नहीं ही होगा. इन छह ओवरों में राजस्थान ने सिर्फ 61 रन पर ही छह विकेट गंवा दिए. इन ओवरों में पैट कमिंस का ऐसा तूफान आया, जो केकेआर के टॉप ऑर्डर को अपने साथ उड़ा कर ले गया. पैट कमिंस ने शुरुआती पांच में से चार विकेट चटकाकर शुरुआत में ही राजस्थान का टेंट उखाड़ दिया! यहां से तो यही साफ होना था कि राजस्थान की हार का अंतर क्या रहता है. इस अंतर को जोस बटलर ने 35 और राहुल तेवतिया ने 31 रन बनाकर पाटने की कोशिश की, लेकिन ये कोशिशें नाकाफी रहीं और राजस्थान की टीम कोटे के 20 ओवरों में 9 विकेट पर 131 रन ही बना सकी.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com