एचटीसी ने ताइवान में अपना बिल्कुल नया स्मार्टफोन U-11 लॉन्च कर दिया. 5.5 इंच स्क्रीन वोल इस फोन में 12 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है और इसे अब तक के बेहतरीन कैमरा फोन की रेटिंग मिली है. क्वाड एचडी स्क्रीन से लैस यह फोन वाटर रेजिस्टेंट भी है, यानी आप पानी में भी सेल्फी ले सकते हैं. सेल गुरु में जानिए कैसा है एचटीसी का नया U-11. इसके अलावा भी बहुत कुछ है आपके लिए इस एपिसोड में.
Advertisement
Advertisement