उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर सवाल बने हुए हैं. बुलंदशहर में कथित गोकशी पर भड़की हिंसा में षडयंत्र के सवाल बार-बार उठ रहे हैं. भड़की भीड़ के कारण पुलिस इंन्सपेक्टर सुबोध सिह समेत दो लोगों की जान गई थी. दो एफआईआर दर्ज हुई. एक हिंसा पर है, लेकिन दूसरी जिसमें गोकशी के नाम पर एक समुदाय के 7 लोगों का जिक्र है उसमें ज्यादातर नाम फर्जी है. उधर, मुंबई में बिल्डरों की धोखाधड़ी आम बात हो गई है. सैकड़ों ऐसे प्रोजेक्ट हैं जो बिल्डरों की गड़बड़ी की वजह से रुके हुए हैं औऱ हजारों ग्राहक अपने पैसों के लिए दर दर भटक रहे हैं. ऐसे ही पीड़ित ग्राहकों में अब अभिनेता रवि किशन का नाम भी शामिल हो गया है. रवि किशन ने कमला लैंडमार्क बिल्डर्स के खिलाफ एफ़ आई आर भी दर्ज कराई है.
Advertisement
Advertisement