कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाओं में पेपर लीक की सीबीआई जांच के लिए आख़िर सरकार मान गई है. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि उन्होंने आदेश दे दिए हैं, लेकिन छात्रों का कहना है कि जब तक उन्हें लिखित जानकारी नहीं मिलती, तब तक वो आंदोलन जारी रखेंगे. उधर, मुंबई में 2016 से लापता पुलिस अफ़सर अश्विनी बिन्द्रे की हत्या की बात सामने आने के बाद पुलिस अब जांच में जुटी है. जांच में पता चला है कि एक दूसरे पुलिस अफ़सर अभय कुरुदकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर अश्विनी की हत्या की और फिर शव के टुकड़े करके भायंदर के पास वसई खाड़ी में फेंक दिया.
Advertisement
Advertisement