किसानों और सरकार के बीच पराली और बिजली संशोधन बिल पर रजामंदी बन गई है. सरकार बिजली संशोधन बिल वापस लेगी. पराली पर किसानों को भारी जुर्माने के कानून से छूट दी जाएगी. कृषि कानूनों पर चार जनवरी को अगले दौर की वार्ता में चर्चा होगी. किसानों ने अपनी ट्रैक्टर रैली पांच जनवरी तक वापस ले ली है.वहीं मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में बुधवार को फिर सात नए मामले मिले हैं. इससे स्वास्थ्य विभाग और पुलिस अलर्ट पर है. कोशिश है कि नए साल के जश्न के दौरान वायरस फिर पैर न पसार सके. लंदन से यूपी में लौटे 1655 लोगों में दो में कोरोना का नया स्ट्रेन मिला है. इसमें एक मामला मेरठ और दूसरा नोएडा का है. वहीं लव जिहाद के कानून को लेकर पूर्व अफसरों द्वारा यूपी के मुख्यमंत्री को लिखे खत से फिर विवाद और तेज हो गया है.
Advertisement
Advertisement