NDTV Khabar

सिटी सेंटर : ग्रेटा थनबर्ग के ट्वीट पर एफआईआर, हरियाणा में इंटरनेट बंद होने से परेशान बच्चे

 Share

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग के ट्वीट के साथ अपलोड की गई टूल किट को लेकर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि केस में किसी का नाम नहीं है, लेकिन यह भारत की छवि खराब करने की साजिश प्रतीत होती है. हरियाणा के कई जिलों और सिंघु बॉर्डर पर इंटरनेट बंद होने और पाबंदियों के कारण कई बच्चों के पेपर भी इस कारण छूट गए. बच्चे ऑनलाइन क्लास नहीं मिल पा रहे. होम वर्क भी सबमिट नहीं कर पा रहे. वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी के रामपुर में नवरीत सिंह के परिवार से जाकर मुलाकात की. दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान ट्रैक्टर पलटने से नवरीत की मौत हुई थी.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com