26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा के दौरान लाल किले में सबसे ज्यादा उपद्रवियों द्वारा उत्पात मचाया गया. बुधवार को NDTV ने लाल किले में जाकर हिंसा के दौरान हुई क्षति का जायजा लिया. घटनास्थल पर NDTV ने पाया कि उपद्रवियों ने मोटे-मोटे लोहे के बने दरवाजों को तोड़ दिया है. इसी के साथ लाल किले के बाहरी हिस्से में लगे लाइट सिस्टम और साउंड सिस्टम को भी पूरी तरह से तोड़ दिया है. बता दें कि जब उपद्रवी लाल किले में घुसे तो पुलिस वालों ने उन्हें रोकने की कोशिश की. लेकिन भीड़ ने पुलिस पर ही जानलेवा हमला कर दिया, जिसके बाद जान बचाने के पुलिस वाले खाई में कूद गए. इसके बाद उपद्रवियों ने लाल किले के बाहर खड़ी कुछ गाडियों और लाल किले के बाहरी हिस्से में लगी ग्रीलों को भी तोड़ दिया.
Advertisement
Advertisement