देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण अब खतरनाक स्तर तक जा पहुंचा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान घोषणा की है कि शुक्रवार से उनकी सरकार मास्क बांटना शुरू करेगी. केजरीवाल ने कहा 'परसों से हम मास्क बांटना शुरू करेंगे और अगले 1 हफ्ते के अंदर सभी घरों में मास्क पहुंच जाएंगे.' केजरीवाल के मुताबिक ये मास्क बढ़िया क्वालिटी के N-95 मास्क होंगे जो सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के बच्चों को दिए जाएंगे. वहीं दिल्ली में विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली सरकार ने पहले महिलाओं को DTC की बसों में मुफ्त सफर की सौगात दी. अब इसी क्रम में राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छात्रों और बच्चों को भी मुफ्त सफर का वादा किया है. बुधवार को अरविंद केजरीवाल खुद दिल्ली की बसों में सफर करते दिखे.
Advertisement
Advertisement