अनुच्छेद 370 में बदलाव के बाद पांचवें दिन अब पूरे जम्मू से धारा 144 हटा ली गई है. हालांकि कश्मीर घाटी में धारा 144 अभी लागू है. घाटी में कड़ी सुरक्षा के बीच लोगों ने जुमे की नमाज पढ़ी. उधर मुंबई की पुरानी पहचानों में से एक था RK स्टूडियो जिसे अब ढहा दिया गया है. 'श्री 420' और 'बॉबी' जैसी हिट फ़िल्में इसी स्टूडियो में शूट हुईं थीं. कपूर खानदान के इस स्टूडियो की जगह अब कोई नई इमारत लेगी.
Advertisement
Advertisement