काले हिरणों के शिकार के मामले में सलमान ख़ान को 5 साल की सज़ा सुनाई गई है. उनके साथ के बाकी चार कलाकारों को हालांकि बरी कर दिया गया है. सलमान ख़ान ने अब ज़मानत के लिए अपील की है जिस पर कल सुनवाई होगी, लेकिन इसका मतलब यही है कि आज की रात वो जोधपुर जेल में काटेंगे. ये वही जेल हैं जहां आसाराम, शंभूनाथ रैगर और मलखान सिंह जैसे आरोपी अलग-अलग केस में पहले से मौजूद हैं. सलमान खान यहां कैदी नंबर 106 हैं.
Advertisement
Advertisement