देश भर से मीटू मुहिम के जरिए महिलाएं अपनी आपबीती लगातार सामने रख रही हैं. यौन शोषण, बदसलूकी के अनुभव लगातार सोशल मीडिया में सामने आ रहे हैं. अभिनेत्री संध्या मृदुल ने आलोक नाथ पर गंभीर आरोप लगाए. वहीं फ़ेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्पलाइज़ ने कहा कि इंडस्ट्री की इस गंदगी को दूर करने के लिए वो पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. उधर, दिल्ली के वजीराबाद के नगर निगम स्कूल के प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया है. ये पता चला कि वो हिंदू-मुस्लिम छात्रों को अलग-अलग बिठाते थे. उन्होंने उनके सेक्शन बांट दिए थे. एनडीटीवी ने ख़बर दिखाई तो मेयर ने जांच के आदेश दिये. ताज़ा खबर प्रिंसिपल के निलंबन की है.
Advertisement
Advertisement