NDTV Khabar

सिटी सेंटर: यूपी में करोड़पति निकला कचौड़ीवाला, उत्तराखंड में मुसीबत बना 200 टन कूड़ा

 Share

अगर एक कचौड़ी बेचने वाला शख़्स करोड़पति निकले तो हर कोई चौंकेगा ही. यूपी के अलीगढ़ में जीएसटी की टीम ने दो दिन तक आसपास की दुकानों में बैठकर नज़र रखी और जांच में पाया है कि इस कचौड़ी बेचने वाले व्यापारी का सालाना टर्न ओवर 60 लाख से भी ज़्यादा का है. उधर, दक्षिण अफ्रीका के कारोबारी गुप्ता बंधुओं ने अपने लड़कों की उत्तराखंड के औली में शादी का शानदार आयोजन किया. औली पर्यावरण के लिहाज से बेहद संवेदनशील है. यहां इतने बड़े आयोजन से पर्यावरण को नुकसान हो सकता है. इस शादी में क़रीब 200 करोड़ रुपए खर्च हुए. पीछे जो कूड़ा छोड़ा गया उसे हटाने में भी हजारों रुपये खर्च होंगे.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com