गाजियाबाद में बारिश के चलते सड़क का बड़ा हिस्सा धंस गया, जिससे दो सोसायटी और एक कॉलेज की इमारत के लिए खतरा पैदा हो गया है. हालांकि अब प्रशासन मिट्टी डालकर इन्हें भरने की कोशिश कर रहा है, लेकिन 150 फ्लैट्स को प्रशासन ने खाली करा लिया है. उधर, पूर्वी दिल्ली के मंडावली में तीन बच्चियों की भुखमरी से हुई मौत के मामले में दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने ज़िम्मेदारी स्वीकार की है और माना है कि सिस्टम फ़ेल हुआ. फिलहाल सरकार ने मजिस्ट्रेट स्तर की जांच के साथ आंगनवाड़ी से रिपोर्ट मांगी है. जबकि बीजेपी और कांग्रेस आप सरकार को राशन के मुद्दे पर घेर रही है.
Advertisement
Advertisement