मिलेनियम सिटी कहे जाने वाला गुड़गांव मंगलवार सुबह हुई दो घंटे की तेज़ बारिश से डूब गया. पूरे दिन जलभराव की वजह ये लोग जाम से जूझते रहे. कई घरों में भी पानी धुस गया, वहीं दो महीने पहले बना हीरो हॉडा चौक का अंडरपास पूरी तरह पानी में डूब गया इसका उद्धघाटन ख़ुद हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने किया था. उधर, IIT दिल्ली एक ऐसी दवा पर शोध कर रहा है जो किसी भी सांप के डसने पर कारगर होने के साथ साथ मार्केट में मिल रही दूसरी दवाइयों से काफी सस्ती भी होगी.
Advertisement
Advertisement