भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुलदीप सेंगर पर आरोप लगाने वाली उन्नाव रेप पीड़िता एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे में पीड़िता की मां, चाची और ड्राइवर की मौत हो गई, वहीं पीड़ित महिला और उसके वकील गंभीर हालत में है. हादसा उस समय हुआ जब पीड़ित लड़की अपने परिवार के साथ रायबरेली जेल में बंद अपने चाचा से मिलकर वापस लौट रही थी. उधर बदलापुर में ट्रैक को रिपेयर करने का काम चालू है. शुक्रवार से ही यहां पानी भरा हुआ है. इस पानी के बीच में महालक्ष्मी एक्सप्रेस फंस गई थी. इसके बाद इसमें सवार 700 यात्रियों को बड़ी मशक्कत के बाद शनिवार को निकाला जा सका था. वहीं दक्षिणी दिल्ली के नगर निगम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वहां पढ़ने वाले बच्चों से बोरो में मजदूरों की तरह पत्थर रखवाए जा रहे हैं. इसके लिए स्कूल के प्रधानाचार्य और नगर निगम के अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है. वहीं इस बार कांवड़ यात्रा में गोल्डन बाबा भी हिस्सा ले रहे हैं.
Advertisement
Advertisement