NDTV Khabar

सिटी एक्सप्रेस: उत्तराखंड में हिमस्खलन से ऋषिगंगा नदी में बाढ़ का कहर, कई लोगों के मारे जाने की आशंका

 Share

उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली (Chamoli) जिले के जोशीमठ (Joshimath) के रैणी गांव में ग्लेशियर फटने (Glacier bursts) से पूरे इलाके में सैलाब आ गया है. धौलगंगा नदी (Dhauliganga River) का जलस्तर अचानक बढ़ गया है, इससे ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट (Rishiganga Power Project) ध्वस्त हो चुका है. पहाड़ी इलाके में हिमस्खलन (Avalanche) होने से हालात बिगड़ गए हैं. राज्य सरकार ने इस घटना के मद्देनजर श्रीनगर, ऋषिकेश, अलकनंदा समेत अन्य इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया है और अलकनंदा की तरफ ने जाने की सलाह दी है. बड़े पैमाने पर जान-माल के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. ग्लेशियर के बर्फ टूट कर धौलगंगा नदी में बह रहे हैं. इस बीच राहत और बचाव अभियान बड़े स्तर पर जारी है. मौके पर एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीआरएफ की टीमें पहुंची हुई है. प्रशासन ने 170 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई है. वहीं अब तक दस शव निकाले जा चुके हैं. वहीं मुख्यमंत्री सचिव ने तबाही में 100-150 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com