वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए शनिवार को कई ऐलान किए हैं. सीतारमण ने कहा, 'हम रिएल एस्टेट के लिए कदम उठाएंगे. हमारा लक्ष्य अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाना है. बैंकिंग क्षेत्र में असर दिख रहा है. 19 को बैंक अधिकारियों की बैठक है. हम निर्यात बढ़ाने के लिए कदम उठाएंगे.' वहीं उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में दो पुलिसकर्मियों द्वारा एक शख्स की पिटाई करने के मामले में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. इससे पहले पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था. दूसरी ओर पीएम मोदी को बीते साल मिले करीब 2700 तोहफों को नीलाम किया जाएगा. नीलामी में जो रकम मिलेगी उसे क्लीन गंगा प्रोजेक्ट में लगाया जाएगा.
Advertisement
Advertisement