कोरोना वायरस को लेकर हाल ही हुए रिसर्च में सामने आया है कि घरों के भीतर यह वायरस तेजी से फैलता है. रिसर्च के अनुसार घर में पहले शख्स के संक्रमित होने के पांच दिन बाद इसके लक्षण दूसरे में भी दिखाई दिए. भारत के लिहाज य़ह कितना अहम है, इस पर चर्चा की हमारे इस शो, अफवाह बनाम हकीकत में.
Advertisement
Advertisement