मुंबई से सटे ठाणे में 14 नवंबर से गुमशुदा तीन युवाओं का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला है. पुलिस की शुरुआती जांच में कहा जा रहा है कि तीनों युवाओं ने मोक्ष के लिए आत्महत्या की है. पुलिस के अनुसार तीनों ही ठाणे के इलाके शाहपुरा के रहने वाले हैं. जिनमें दो मां-भांजे हैं. हैरानी की बात ये है कि पेड़ पर चार फंदे थे लेकिन शव तीन ही मिले. चौथे शख्स को पकड़ने के बाद इस रहस्य पर से पर्दा उठा.
Advertisement
Advertisement