मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के पास महू में एक डिप्टी रेंजर ने बड़गोंदा वन भूमि पर अवैध उत्खनन का आरोप बीजेपी नेता पर लगाया है, यही नहीं, अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि जब जेसीबी, ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर दफ्तर में रखा गया था तब राज्य सरकार की मंत्री उषा ठाकुर (Usha thakur) अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचीं और वहां मौजूद चौकीदार, कर्मचारियों को डराकर जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली को छुड़ाकर ले गईं. इसके दूसरे दिन बड़गोंदा के डिप्टी रेंजर राम सुरेश दुबे ने लिखित शिकायत स्थानीय बड़गोंदा पुलिस थाने में दी. लेकिन मंत्री का नाम होने की वजह से पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया.
Advertisement
Advertisement