NDTV Khabar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ममता बनर्जी पर सियासी वार, कहा- बंगाल को ममता की जगह निर्ममता मिली

 Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Bengal visit) ने रविवार को अपने पश्चिम बंगाल दौरे में राज्य की तृणमूल सरकार (Trinamool Government) पर तीखा हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल की राजनीति उसकी इस हालत की सबसे बड़ी वजह है. ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के शासन में साम्यवाद (Communism) का पुनर्जन्म हुआ है. पीएम मोदी ने कहा, “ममता सरकार के पहले साल में ही ये साफ हो गया कि, बंगाल को जो मिला है वो परिवर्तन नहीं, लेफ्ट का पुनर्जन्म है, वो भी ब्याज समेत. लेफ्ट का पुनर्जन्म यानी, भ्रष्टाचार, अपराध और अपराधियों, हिंसा और लोकतंत्र पर हमलों का पुनर्जन्म. इससे बंगाल में गरीबी और बढ़ती चली गई.” मोदी ने कहा, बंगाल में पहले कांग्रेस ने शासन किया, भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा. फिर लेफ्ट का शासन लंबे समय तक रहा, उन्होंने भ्रष्टाचार, अत्याचार बढ़ाने के साथ विकास पर ही ब्रेक लगा दिया. 2011 में पूरे देश की नजरें बंगाल पर थीं. लेफ्ट की हिंसा और भ्रष्टाचार का जर्जर किला ढहने वाला था. ममता दीदी ने बंगाल से परिवर्तन का वादा किया था और जनता ने भरोसा भी किया, लेकिन बंगाल को ममता की जगह निर्ममता मिली.”



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com