उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले की पुलिस लाइन में एक सिपाही ने अपने ही जूनियर महिला सिपाही का बलात्कार किया. महिला सिपाही का आरोप है कि किराये पर मकान दिखाने के बहाने उसने अपने घर बुलाकर घिनौना अपराध किया. पीड़ित महिला का कहना है कि वह वारदात के बाद इतना डर गई थी, कि किसी को भी इसकी जानकारी नहीं दी. आखिर में उसने हिम्मत जुटाकर अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद मां और भाई के कहने पर पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत की. फिलहाल, पुलिस ने शिकायत पर आरोपी सिपाही के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Advertisement
Advertisement