NDTV Khabar

Lockdown में मारे गए 16 मजदूरों के परिवार को एक साल बाद भी नहीं मिला डेथ सर्टिफिकेट

 Share

पिछले साल कोविड-19 महामारी (Corona Virus Lockdown One year) के फैलने के दौरान लॉकडाउन में पैदल लौटते समय मध्य प्रदेश के शहडोल (Shahdol) और उमरिया (Umaria)जिले के 16 मजदूरों की रेल हादसे में औरंगाबाद के पास करमाठ में मौत हो गयी थी, सरकार ने इन्हें राहत राशि तो दे दी लेकिन अब भी इन मजदूरों के परिवार को महाराष्ट्र सरकार से मृत्यु प्रमाणपत्र (Death certificate) नहीं मिला है. डेथ सर्टिफिकेट न मिलने से पीड़ित परिवारों को बीमा क्लेम, जमीन नामांतरण, पीएम आवास योजना और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने के बावजूद उन्हें हर बार आश्वासन ही मिलता है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com