गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में अपनी देसी भाषा और बिना लाग लपेट अपनी बात रखने वाले कुछ ताऊ सोशल मीडिया के जरिए खासे लोकप्रिय हो गए हैं. इनमें आठवी पास बिल्लू और नेपाल ताऊ हैं जिनके वीडियो बड़ी-बड़ी हस्तियां साझा कर रही हैं. ताऊ से जब यह कहा जाता है कि आपके वीडियो को सिंगर गिप्पी ग्रेवाल ने इस्टाग्राम पर शेयर क्या है और टीवी पर काफी टीआरपी मिल रही है तो ताऊ पलट कर पूछते हैं कि के होते हैं टीआरपी?
Advertisement
Advertisement