किसान आंदोलन का आज 55वां दिन है. महिला किसान नेता कविता कुरुगंटी देशभर में महिलाओं के किसानी अधिकारों के लिए प्रयास कर रही हैं. किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए कविता कुरुगंटी बेंगलुरू से आई हैं और अकेली महिला हैं, जो सरकार के साथ बातचीत के लिए जो किसान नेता जाते हैं; उनके साथ जाती है. कविता ने एनडीटीवी से खास बातचीत की.
Advertisement
Advertisement