NDTV Khabar

माघ मेले में हिस्सा लेने के लिए कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट जरूरी

 Share

संगम नगरी प्रयागराज में माघ मेला-2021 में हिस्सा लेने वाले सभी कल्पवासियों (मेले के दौरान वहां रहने वाले साधु) की कोविड-19 जांच कराई जाएगी. उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने सोमवार को माघ मेला 2020-21 की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि माघ मेले में आने वाले सभी कल्पवासियों की आरटी-पीसीआर जांच जरूर करायी जाए. उन्होंने यह भी कहा कि माघ मेले में प्रतिदिन आने वाले श्रद्धालुओं की भी रैपिड एंटीजन जांच अथवा थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए. साथ ही किसी भी श्रद्धालु में संक्रमण पाए जाने पर उसे तत्काल चिकित्सालय ले जाया जाए. केंद्र और आंदोलन कर रहे किसान संगठनों के बीच ठहरी हुई बातचीत आज होगी वहीं प्रदर्शनकारी किसान संगठनों ने कहा कि चर्चा केवल तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने के तौर-तरीकों एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी देने पर ही होगी.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com