कानपुर में 8 पुलिसवालों की हत्या मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है. घटना वाली रात जिस जेसीबी मशीन से पुलिसवालों का रास्ता रोका गया था, उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. ड्राइवर ने घटना की आंखों देखी कहानी बयां की है. उसने बताया है कि विकास दुबे अपने गैंग के सदस्यों को कोड वर्ड में इंस्ट्रक्शन देता था. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर वारदात को रिक्रिएट किया. बता दें कि विकास दुबे को उज्जैन से गिरफ्तार किया गया था. यूपी एसटीएफ उसे कानपुर लेकर आ रही थी. कानपुर दाखिल होते ही कथित तौर पर एसटीएफ की वह गाड़ी पलट गई, जिसमें विकास बैठा हुआ था. गैंगस्टर ने हथियार छीनकर भागने की कोशिश की और मुठभेड़ में मारा गया.
Advertisement
Advertisement