फ़सलों को तबाह कर देने वाला टिड्डियों का दल शनिवार को कई घंटों तक साइबर सिटी गुरूग्राम के ऊपर मंडराता रहा, देश की राजधानी दिल्ली में भी छतरपुर जैसे इलक़ों में टिड्डी दल ने हमला किया लेकिन राहत की बात ये है टिड्डियों ने गुरूग्राम और दिल्ली में कोई ख़ास नुकसान नहीं पहुंचाया. उत्तर प्रदेश के देवरिया में आज सुबह टिड्डियों के झुंड पहुचने से किसानों में अफरा-तफरी मच गयी लेकिन किसानों की जागरूकता के चलते हल्ला करने के बाद टिड्डी दल थोड़े देर में ही बिहार राज्य की तरफ निकल गया. फिलहाल विभाग की तरफ से तैयारी है फायर ब्रिगेड तैयार है. यदि टिड्डियों का दल खेतों में उतरता है तो छिड़काव किया जाएगा.
Advertisement
Advertisement