केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि अयोध्या में भूमिपूजन के मौके पर पीएम मोदी के भाषण में सबकी जीत का संदेश था. केरल के राज्यापाल ने कहा कि Secularism भारत की संस्कृति में है. पीएम के अयोध्या जाने पर ऐतराज करने वालों को जवाब देते हुए आरिफ खान ने कहा कि भारत का Secularism यूरोप जैसा नहीं है जो आस्था से दूरी बनाई जाए.
Advertisement
Advertisement