NDTV Khabar

बीजेपी नेता गुलाब चंद कटारिया ने पूछा, राजस्थान में ही पेट्रोल के सबसे ज्यादा दाम क्यों?

 Share

राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद्र कटारिया (Gulab Chand Kataria) ने कहा है कि राज्य के गंगानगर जिले में पेट्रोल के दाम (Rajasthan petrol Price) सेंचुरी लगा चुका है. गहलोत सरकार को यह बताना चाहिए कि राजस्थान में पेट्रोल पर 36 फीसदी वैट और डीजल पर 28 फीसदी वैट (Petrol-Diesel VAT) . गुजरात, हरियाणा और अन्य राज्यों में पेट्रोल की कीमत कम है. इससे राजस्थान के सीमावर्ती जिले में पेट्रोल-डीजल की तस्करी हो रही है. वहीं सीएम अशोक गहलोत का कहना है कि केंद्र पेट्रोल पर 32.90 रुपये एक्साइज और डीजल (Petrol-Diesel Excise)पर 31.80 रुपये एक्साइज लगाती है. कटारिया ने कहा कि एक्साइज तो सभी राज्यों पर लगता है, लेकिन राजस्थान में ईंधन में दस रुपया ज्यादा क्यों महंगा है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com