NDTV Khabar

हम लोग : पेट्रोल-डीजल के दामों का ठीकरा कब तक पिछली सरकारों पर फोड़ती रहेगी बीजेपी

 Share

पेट्रोल और डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर (petrol and diesel High prices) पर हैं.देश में कई जगहों पर प्रदर्शन भी हो रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल गिरने के बावजूद भारत में पेट्रोल-डीजल क्यों महंगा हो रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President sonia Gandhi) ने पीएम मोदी को चिट्ठी भी लिखी है. बीजेपी प्रवक्ता महेश वर्मा ने कहा कि सवाल उठना लाजिमी है, लेकिन यूपीए सरकार की नीतियों की वजह से ऐसा हो रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने का कि 7 साल हो गए हैं एनडीए सरकार के, कब तक पिछली सरकारों पर ठीकरा फोड़ा जाएगा. बीजेपी को थोड़ी संवेदनशीलता दिखानी चाहिए. केंद्र ने 12 बार एक्साइज टैक्स बढ़ाकर 24 लाख करोड़ रुपये बढ़ाए हैं. सेस का हिस्सा भी केंद्र को मिलेगा.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com