प्रकाशित: अप्रैल 02, 2017 08:00 PM IST | अवधि: 42:15
Share
विदेशों में भारतीयों पर होने वाले हमलों को हम नस्लीय मानकर उनके खिलाफ एकजुट होकर आवाज़ बुलंद करते हैं. लेकिन जब भारत में किसी विदेशी पर हमला होता है, तो क्या हम उसे भी उसी एकजुटता के साथ नस्लीय हिंसा मानते हैं?