NDTV Khabar

हम लोग: क्या NPR ही NRC की शुरुआत है?

 Share

जो NRC का विरोध कर रहे हैं उन्हें एनपीआर में भी खतरा नजर आ रहा है. ऐसे में एक अहम सवाल हर किसी के जहन में है कि क्या NPR, NRC की तरफ पहला कदम है. इस मुद्दे पर AIMIM के नेता ओवैसी का कहना है कि पीएम मोदी नागरिकता कानून इसलिए लाए हैं ताकि NPR की प्रक्रिया हो सके, औवैसी के अनुसार NPR और NRC एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. लेकिन सरकार का दावा इससे बिल्कुल उलट है, केंद्रीय गृह मंत्री जीके रेड्डी ने स्पष्ट किया था कि दोनों में कोई संबंध नहीं है. उनके मुताबिक 2010 और 2020 के NPR में अंतर सिर्फ पूछे जाने वाले सवालों का है. इन्हीं सब मसलों को लेकर नमगा सहर के साथ देखें NDTV का खास का कार्यक्रम 'हम लोग'.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com