महाराष्ट्र में महाभारत जारी है, भतीजे के पाला बदलने के बाद चाचा ने उन्हें विधायक दल के नेता के पद से बेदखल कर दिया था. उसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. अब सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को 10.30 बजे दो पत्र पेश करने के लिए कहा है. पहला, राज्यपाल की ओर से फडणवीस को मिला आमंत्रण पत्र और दूसरा वो पत्र जिसमें बहुमत का दावा किया गया. फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने फ़्लोर टेस्ट पर कुछ नहीं कहा है. बीजेपी ने रविवार को दावा किया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास 170 से अधिक विधायकों का समर्थन है और भरोसा जताया कि वह राज्य विधानसभा में अपनी सरकार का बहुमत साबित करेंगे. वहीं शरद पवार दावा कर रहे हैं कि आंकड़े उनके साथ हैं. 'हमलोग' में देखिए महाराष्ट्र के सियासी नाटक पर चर्चा.
Advertisement
Advertisement