मनमोहन सिंह की यूपीए 2 सरकार को हिला देने वाले 2G घोटाले में ए राजा और कनिमोई सहित सभी आरोपियों को आज CBI अदालत ने बरी कर दिया. कोर्ट ने कहा कि उनके खिलाफ कुछ भी साबित नहीं हो पाया. अदालत ने यहां तक कहा कि डॉट की बात किसी ने सुनी ही नहीं. दरअसल कोई घोटाला ही नहीं हुआ. इस फैसले को कनिमोई ने न्याय की जीत बताया. ए राजा ने कहा फैसले से वो बेहद खुश हैं.
Advertisement
Advertisement