सबसे पहले सीबीएसई के उन लाखों छात्रों के लिए खबर जो कि 10वीं और 12 वीं के पेपर लीक को लेकर आक्रोशित थे. अच्छी खबर ये कि दिल्ली एनसीआर हरियाणा को छोड़ दसवीं के अन्य राज्यों के छात्र रहात की सांस ले सकते हैं. उन्हें दुबारा पेपर नहीं देना होगा. लेकिन बारहवीं के छात्रों के लिए कोई राहत नहीं है उन्हें फिर से 25 अप्रैल को पेपर देना होगा.दसवीं का पेपर दोबारा कराए जाने को लेकर स्थिति साफ नहीं है. अगर ये पेपर हुआ तो जुलाई में होगा.
Advertisement
Advertisement