इवांका ट्रंप हैदराबाद में वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन में हिस्सा लेने पंहुची हुई हैं. इनकी सुरक्षा में 10,000 सुरक्षा कर्मी लगे हुए हैं. वह चारमिनार, चूड़ी बाजार भी जाएंगी. समिट की थीम वुमेन फर्स्ट, प्रॉस्पेरिटी फॉर ऑल है. इसमें 1200 से ज्यादा आंत्रप्रेन्योर भाग ले रहे हैं, जिनमें ज्यादातर महिलाएं हैं. इंवाका ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि बदलाव के उदाहरण हैं. वह चायवाले से प्रधानमंत्री बने.
Advertisement
Advertisement