अब खबर सुपर चोर की, जिसके लिए चोरी करना एक शौक है. नाम है एकांत बंसल जो कि 100 से ज्यादा चोरियां कर चुका है. अंदाज़ भी कुछ अलग है. चोरी के लिए होंडा सिटी का इस्तेमाल करता था. इसके लिए दर्जनों होंडा सिटी चोरी की और बाद में लावारिस छोड़ दीं. एक बार जेल भी गया. पैरौल पर बाहर आकर फिर गैंग खड़ा किया और बीते 11 महीनों में 50 से ज्यादा चोरी की वारदातों को अंजाम दिया. अब पुलिस उसके बाकी साथियों की तलाश कर रही है.
Advertisement
Advertisement