NDTV Khabar

इंडिया ऐट 9 : हरियाणा के कृषि मंत्री विवादित बयान पर घिरे, बाद में माफी मांगी

 Share

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल (Haryana Agriculture Minister JP Dalal) का किसानों के प्रति एक विवादित बयान वाला वीडियो सामने आया है. मंत्री से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन (Farmers Protest) के दौरान कथित तौर पर 200 किसानों की मौत के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि अगर ये घर पर होते तो न मरते क्या. आंदोलन के दौरान तमाम किसान हार्ट अटैक, बुखार और ऐसी ही अन्य वजहों से मरे हैं. ये स्वेच्छा से मरे हैं. बाद में मंत्री ने बयान पर माफी मांगी. वहीं राजस्थान (Rajasthan Tractor Rally) के अजमेर में हुई किसान रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi Rally)ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि नए कृषि कानून मंडी सिस्टम (Mandi System)को खत्म करने के लिए लाए गए हैं. इससे उद्योगपति जब चाहें जितना भी अनाज खरीद सकते हैं.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com