लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस को उसकी राज्य सरकारों ने कुछ दिलासा दिया लेकिन पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को लेकर दिख रही अनिश्चितता के बीच अपनी सरकार वाले इन राज्यों से भी रह-रहकर कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी बजती रही है. कर्नाटक में जेडीएस के साथ कांग्रेस का गठबंधन कई बार डांवाडोल होता रहा है लेकिन इस बार कुमारस्वामी सरकार पर संकट के गहरे बादल छा गए हैं. कर्नाटक विधानसभा के 13 विधायक अब तक इस्तीफा दे चुके हैं, जिनमें से 8 विधायक कांग्रेस के हैं, जबकि 3 विधायक जेडीएस के हैं, ये सभी विधायक चौबीस घंटे से ज़्यादा समय से मुंबई के होटल सोफिटेल में ठहरे हुए हैं. होटल के बाहर कुछ स्थानीय कांग्रेसियों ने विरोध-प्रदर्शन भी किया, लेकिन चाक-चौबंद सुरक्षा के चलते, ये लोग होटल तक नहीं पहुंच पाए. इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी विधायकों की बैठक कर रहे हैं , वो न्यूयॉर्क से लौटे हैं.
Advertisement
Advertisement