NDTV Khabar

इंडिया 9 बजे: यूपी-बिहार के प्रवासियों के खिलाफ प्रदर्शन

 Share

गुजरात के हिम्मतनगर में पिछले हफ्ते 14 महीने की एक बच्ची से बलात्कार के मामला काफ़ी गर्मा गया है.इस मामले में गुजरात के कई इलाकों में रहने वाले यूपी और बिहार के प्रवासियों को निशाना बनाया जा रहा है और उन पर हमले किए जा रहे हैं.इसके बाद कई इलाकों से सैकड़ों प्रवासी लोग अपने कामकाज छोड़कर गुजरात से निकल रहे हैं.दरअसल साबरकांठा के हिम्मतनगर में 14 महीने की बच्ची से बलात्कार के आरोप में बिहार के एक व्यक्ति रविंद्र साहू को गिरफ़्तार किया गया.इसके बाद से ही यूपी और बिहार से आए प्रवासियों को कई स्थानीय संगठनों ने निशाना बनाना शुरू कर दिया है और कई जगह उनपर हमले भी हुए हैं.इन इलाकों में गांधीनगर, अहमदाबाद, पाटन, साबरकांठा और मेहसाणा शामिल है.पुलिस इन इलाकों पर निगाह बनाए हुए है और अब तक ऐसे हमलों के आरोप में 342 लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com