भयानक तेज़ी से गिर रहे मटमैले पानी की ये तस्वीरें मसूरी के क़रीब कैम्प्टी फॉल की हैं, जो पर्यटकों के बीच एक टूरिस्ट स्पॉट के तौर पर लोकप्रिय है. आज यहां पानी इतनी तेज़ी से आया कि वहां मौजूद लोगों और पर्यटकों की जान बड़ी मुश्किल से बची. ऊपर के पहाड़ों में हुई भारी बारिश के बाद पानी एकाएक काफ़ी ज़्यादा बढ़ गया और जहां आम दिनों पर एक झरना नज़र आता था वहां ऐसी भयानक तस्वीर पैदा हो गई. तेज़ी से गिरता ये पानी आसपास की दुकानों में भी घुस गया. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से वहां मौजूद पर्यटकों और अन्य लोगों को बचाया जा सका. उत्तर भारत के कई इलाकों में इतने दिनों भारी बारिश हो रही है. उत्तराखंड में कई जगहों पर अगले कुछ दिन के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी गई है...
Advertisement
Advertisement