तुर्की की सरकारी न्यूज एजेंसी के मुताबिक तुर्की और रूस, सीरिया में सीजफायर के लिए तैयार हो गए हैं. इसी महीने अलेप्पो में सीजफायर के तहत लोगों को निकाला गया था और इसी सीजफायर को दूसरे इलाकों में आगे बढ़ाने की बात है. रूस, ईरान और तुर्की ने पिछले ही हफ्ते कहा था कि वो एक डील की मध्यस्थता कर सकते हैं, जिसमें समझौते की कुछ शर्तें होगीं. ये बातचीत यूएन की मध्यस्थता वाली बातचीत से अलग होगी और इसमें अमेरिका शामिल नहीं होगा.
Advertisement
Advertisement