NDTV Khabar

खबरों की खबर: आखिर क्यों शाहीनबाग की दादियां लड़ रहीं CAA-NRC का दंगल?

 Share

नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ पिछले दिनों दिल्ली के जामिया इलाके में जिस तरह से हिंसा और पुलिस बर्बरता की तस्वीर देखने को मिली उसका सिलसिला भले ही थम गया हो, लेकिन नागरिकता कानून का विरोध अब भी जारी है. जिसमें जामिया मिल्लिया के छात्रों के साथ जामिया और शाहीन बाग इलाके के आम लोग भी भारी तादाद में शामिल हैं. ये विरोध प्रदर्शन पिछले कई दिनों से बेहद शांतिपूर्ण ढंग से जारी है. इसमें बड़े पैमाने पर महिलाएं शामिल हैं और हर उम्र के लोग. हैरानी तब ज़्यादा होती है जब 90 साल तक के बुज़ुर्ग भी बिस्तर से उठकर सड़क पर प्रदर्शन करने पहुंच जाते हैं. आखिर क्यों नागरिकता संशोधन कानून सभी लोगों के बीच ये भरोसा पैदा नहीं कर पा रहा है कि इस देश में किसी की भी नागरिकता को कानून खतरा नहीं है. आख़िर क्यों शाहीनबाग की दादियां लड़ रही हैं CAA और NRC का दंगल?



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com