उत्तर प्रदेश में आए दिन जुर्म बढ़ते जा रहे हैं. रायबरेली में उन्नाव गैंगरेप पीड़िता का पहले रेप होता है फिर एक्सीडेंट हो जाता है और अब वह अस्पताल में वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है. ऐसे में यूपी की प्रशासन व्यवस्था सवालों के घेरे में है. आज खबरों की खबर में हैं ये तीन सवाल 1. ये ऐक्सिडेंट है या मर्डर? 2. पहले रेप और फिर मर्डर का आरोप लेकिन फिर भी हैं विधायक साहब माननीय, कब होगी कार्रवाई? 3. सोनभद्र, उन्नाव, संभल और अब अमेठी....क्या यूपी में योगीराज है या जंगलराज?
Advertisement
Advertisement