NDTV Khabar

खबरों की खबर : नरेश टिकैत बोले, सारी ज्यादती के बावजूद संयम से आंदोलन कर रहा किसान

 Share

भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan union) के अध्यक्ष नरेश टिकैत (Naresh Tikait) का कहना है कि सरकार को ही सोचना है कि आगे आंदोलन (Farmers Protest) कहां जाएगा. सरकार को सुध आएगी कि बातचीत का माहौल बनाया जाए. किसान किसी को परेशान नहीं कर रहा. आम जनता को परेशानी हो रही है तो हम माफी मांगते हैं. हम सबने मिलकर BJP की सरकार बनाई, लेकिन समझ में नहीं आता कि सरकार हमसे क्या चाह रही. किसान हिंसा में यकीन नहीं करते. न ही हिंसा आंदोलन का रास्ता है. सरकार ने कंटीले तार, कीलें लगा दी हैं. बातचीत के रास्ते बंद कर दिए गए हैं. नरेश टिकैत का कहना है कि हमें जनता को जवाब देना है. हम लाठीचार्ज, आंसू गैस क्या, अब गोली का भी सामना करने को तैयार हैं.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com