NDTV Khabar

खबरों की खबर: WhatsApp Privacy Policy पर अख़बारों में दिए इश्तिहार की असलियत

 Share

सोशल मैसेंजिग ऐप WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर काफी विवाद हो रहा है. प्राइवेसी को लेकर उठे विवाद के बीच व्हाट्सएप (WhatsApp) ने अखबारों में विज्ञापन देकर सफाई देने की कोशिश है. लेकिन यूजर्स इन सब से संतुष्ट नहीं हो पा रहे हैं. प्राइवेसी को लेकर व्हाट्सएप यूजर्स में कई तरह के सवाल और डर बने हुए हैं. इन्हीं सब विषयों को लेकर आज हम NDTV पर ‘खबरों की खबर’ में जानकारों के साथ चर्चा करेंगे. अखबारों में विज्ञापन देकर व्हाट्सएप ने बड़े अक्षरों में लिखा है “WhatsApp Respects and Protects Your Privacy.” विज्ञापनों में व्हाट्सएप ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि हम आपकी निजता का ख्याल रखते हैं. हम आपकी निजी चैट को गोपनीय रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com