NDTV Khabar

खबरों की खबर: शाहीन बाग की तर्ज पर कई शहरों में शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन

 Share

दिल्ली के शाहीन बाग़ में नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ जिस तरह महिलाओं ने धरना देकर मोर्चा खोला.उसका असर ये हुआ कि देश के कई शहरों में शाहीन बाग़ उभरने लगे. दिल्ली के शाहीन बाग़ से लेकर बिहार में गया में शांति बाग़ तक मे दंबग दादियों से लेकर होममेकर और पढ़ाई करने वाली लड़कियों ने विरोध के लिए अपनी आवाज़ बुलंद की है. प्रयाग, पटना और कोलकाता में महिलाओं ने मोर्चा खोला है, औरतों का बड़ी तादाद में इस तरह बाहर आना भी आंदोलन का अपना एक अलग पहलू दिखा रहा है. इनका कहना है कि शरणार्थियों को धर्म के आइने से देखना संविधान के ख़िलाफ़ है.वो नागरिकता क़ानून, NPR के साथ-साथ NRC का विरोध कर रही हैं जिसके बारे में सरकार कह रही है कि ये अभी नहीं आने वाला है पर ये नहीं कह रही कि नहीं आएगा.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com