NDTV Khabar

कुशलता के कदम : दानिस्ता की तरह कश्मीर की सैकड़ों लड़कियां बढ़ रहीं आत्मनिर्भरता की ओर

 Share

गांदरबल की दानिस्ता मुस्ताक के पास कई हुनर हैं. वह फिजिकल एजुकेशन में ग्रेजुएशन के बाद पीजी कर रही हैं. पढाई के साथ वह सिलाई, कढ़ाई-बुनाई, मेहंदी और तमाम तरह के कामों में व्यस्त रहती हैं. दानिस्ता खेलकूद में भी काफी दिलचस्पी रखती है. वह क्रिकेट, बैडमिंटन और वॉलीबाल खेलती हैं. तीन राष्ट्रीय मैच खेला है. वॉलीबाल भी वह राज्य स्तर पर खेल चुकी हैं. दानिस्ता एनसीसी कैंप भी कर चुकी हैं. उषा इंटरनेशनल (Usha International) के साथ प्रशिक्षण के बाद वह सिलाई-बुनाई में निपुण हो चुकी हैं. कश्मीर यूनिवर्सिटी (Kashmir University) भी कुशलता के इन कदमों को भरपूर सहयोग कर रही है. ऐसी ही सैकड़़ों महिलाएं भी आत्मनिर्भरता के इस अभियान से जुड़ चुकी हैं. पंजाब विश्वविद्यालय भी ऐसे आर्थिक सशक्तीकरण मिशन से जुड़ा है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com